https://www.profitablegatetocontent.com/jxv3ni80?key=b0980f18859122508c58f8c754cf0f9d Shopsy App क्या है? Shopsy App से पैसे कैसे कमाए |online Shoping Apps refer program |500 Earn Pe Refer ||

Shopsy App क्या है? Shopsy App से पैसे कैसे कमाए |online Shoping Apps refer program |500 Earn Pe Refer ||

Shopsy App क्या है? Shopsy App से पैसे कैसे कमाए |
यदि आप भी जानना चाहते हैं कि Shopsy app kya hai और Shopsy app से पैसा कैसे कमाएं तो इस लेख को पूरा पढ़ें। इसमे हमने Shopsy app से जुड़ी सभी जानकारी विस्तार से बताई है। 

Flipkart ने हाल ही में अपना एक नया App जारी किया है जिसका नाम Shopsy app है। इस App के माध्यम से आप न सिर्फ खुद के लिए समान ले सकते है साथ मे अच्छा खासा पैसा भी कमा सकते हैं।
Shopsy App क्या है? 
Shopsy app एक Shopping App है जिसे E-commerce की Company Flipkart ने Launch किया है। इस App के माध्यम से Shopping करने के साथ साथ अच्छी खासी Earning भी कर सकते हैं। Flipkart ने यह App मुख्य रूप से उन्ही लोगो के लिए बनाया गया है जो Customer को Product Selling करके पैसा कमाना चाहते हैं। 

यह भी Affiliate Marketing के जरिए ही पैसा कमाने का अवसर देती है. इस App की सबसे खास बात यह है कि यहाँ आपको यह पहले ही पता चल जाती है कि किस Product में आपका Commision कितना रहेगा। इससे आप High Commision वाले Product को आसानी से Promote कर सकते हैं। 

Shopsy App का मुख्य Focus ऐसे Entrepreneur को पैसा कमाने का एक अवसर देना है जो खुद Investment करके अपना Shop नही खोल सकते, जो Covid-19 के कारण जॉब खो चुके हैं।

ऐसे हर व्यक्ति shopsy App के माध्यम से E-commerce प्लेटफॉर्म में उपलब्ध 15 करोड़ उत्पादों को लोगों तक पहुँचा सकता है और Selling होने पर खूब मुनाफा कमा सकता है। 

Shopsy App पर अपना Business शुरू करने के लिए न तो किसी Investment की जरूरत है और न ही बहुत ज्यादा शिक्षित होने की आवश्यकता है। 

बस आपको किसी भी कैटेगरी के Product को उन लोगों तक पहुचाना है जिन्हें उनकी जरूरत है। यह काम भी आप Social Media में मदद से बहुत ही आसानी से कर सकते हैं। यानी सारा काम आपको Work From Home ही करना है। 

उम्मीद है आपको थोरा बहुत तो समझ आ ही गया होगा की Shopsy app kya hai ? अब जानते हैं की इसको डाउनलोड कैसे करना है और पैसे कैसे कमाना है?

Shopsy App Download कैसे करें? 



Shopsy App Flipkart के द्वारा Launch किया गया एक भरोसेमंद App है, जिसको Google Play Store से Download किया जा सकता है। ये Android के लिए उपलब्ध है। 

Shopsy App Download करने के लिए Click करें। 

Shopsy app में Account कैसे बनायें? 
Shopsy app में Account बनाना बहुत ही आसान है। अगर आपका पहले से ही Flipkart पर अकाउंट बना है तो आप मोबाइल नंबर और पासवर्ड डालकर लॉग इन कर सकते हो.

स्टेप 1 – सबसे पहले App Download कर ले। अब App Open करें तो Phone Number डालने का विकल्प आएगा। 

स्टेप 2 – यहाँ पर जैसे ही अपना Mobile Number डालेंगे तो OTP आ जायेगा। इस OTP डालते ही Account Create हो जाएगा। अब आप Shopsy app से Shopping कर सकते है और पैसे कमा सकते हैं। 

Shopsy app से पैसे कैसे कमाएं? 
Shopsy app से पैसे कमाने का कांसेप्ट कुछ कुछ मीशो एप्प की तरह है जिस तरह मीशो एप्प में प्रोडक्ट को Resale करके पैसे कमा सकते हैं उसी तरह इस एप्प के जरिये भी पैसे कमा सकते हैं.
दोनों में बस अंतर इतना ही है की इस एप्प में सभी प्रोडक्ट पर कमीशन लिखा होता है यानि किस प्रोडक्ट को बेचने पर आपको कितने रूपए मिलेंगे इसकी जानकारी दी होती है जबकि मीशो एप्प में आप प्रोडक्ट में जितना चाहे उतना कमीशन जोड़ कर बेच सकते हो

Shopsy App का Use करके हर महीने 30,000/- रु कमाया जा सकता है और अपनी बैंक की डिटेल भर करके बैंक में पैसे प्राप्त कर सकते हो.

Shopsy app से Product को सेल कैसे करें ?
Shopsy app पर Flipkart की ही तरह अलग अलग Category के कई Product दिए हुए हैं। आप जिस भी प्रोडक्ट को बेचना चाहते हो उस Product को चुन लें और इसके बाद उसे अपने दोस्तों, रिश्तेदार या किसी के साथ भी Share कर सकते हैं।

जब आप प्रोडक्ट को शेयर करेंगे तो उसकी सारी जानकारी और प्रोडक्ट की फोटो चली जाएगी. मान लीजिये आपने whatsapp पर किसी को प्रोडक्ट शेयर किया तो उसकी जानकारी और फोटो ही शेयर होंगी.

आपको बता दूँ Customer खुद Product नही खरीद सकता है क्योंकि उसके पास लिंक नही जाती, सिर्फ Product की Photo और Details ही जाती है। जैसे ही किसी को वह Product पसंद आएगा तो वह आपसे Product लेने के लिए से संपर्क करेगा। 

इसके बाद आप कस्टमर की सारी डिटेल ले लें जैसे उसका नाम, मोबाइल नंबर और उसका घर का पता. सारी डिटेल भरने के बाद आप Shopsy app में Product Order करके सीधा Customer के दिये गए पते पर भिजवा दे।

Order Done होते ही Commision Amount Show होने लगेगा। लेकिन यह Amount तभी खाते में जुड़ेगा जब उस Product की Return Window समाप्त हो जाएगी। 
Shopsy app kya hai ? Shopsy app कैसे Use करे? 
Shopsy app Use करने के लिए सबसे पहले Play store से App Download करना पड़ेगा। अब आपको अपना Account Create करना पड़ेगा। यदि Flipkart पर पहले से आपका Account है तो उसे Use Login कर सकते हैं। 

इसके बाद यहाँ जो Product है उन्हें Facebook, Whatsapp या किसी भी प्लेटफॉर्म पर शेयर सकते हैं और Sell होने पर अच्छा Commision Earn कर सकते हैं।

Download Indian sarkari Yojna Apps free 

Post a Comment

Previous Post Next Post

Latest sarkari Yojna