https://www.profitablegatetocontent.com/jxv3ni80?key=b0980f18859122508c58f8c754cf0f9d लाडली लक्ष्मी योजना क्या है कैसे लाभ उठाए /Ladli Lakshmi Yojana-2022

लाडली लक्ष्मी योजना क्या है कैसे लाभ उठाए /Ladli Lakshmi Yojana-2022

लाडली लक्ष्मी योजना बालिकाओं के लिए वरदान साबित हो रही है सरकार के द्वारा शुरू की गई इस योजना का लाभ बालिका को भरपूर मिल रहा है और इससे गरीब माता-पिता को बालिका के भरण पोषण और उच्च शिक्षा के साथ सही स्वास्थ्य देने में भी काफी मदद मिल रही है । सरकार लाडली लक्ष्मी योजना के तहत आपकी बेटी को एक से डेढ़ लाख रुपए तक की रकम देती है । वैसे तो लाडली लक्ष्मी योजना मध्य प्रदेश राज्य के लिए चलाई जाती है लेकिन ऐसी ही योजना आपके राज्य में भी चलाई जाती है लेकिन इसका नाम कुछ अलग हो सकता है ।
जैसे बिहार के लिए भाग्यलक्ष्मी योजना, उत्तर प्रदेश के लिए कन्या सुमंगला योजना इत्यादि ।
बेटियों के लिए कुछ महत्वपूर्ण सरकारी योजना 
भाग्यलक्ष्मी योजना | बेटी के जन्म लेते ही ₹50000 देगी सरकार | 21 वर्ष होने पर 2 लाख अतिरिक्त ।
कन्या सुमंगला योजना 2019 | ऑनलाइन आवेदन | एप्लीकेशन फॉर्म | Kanya Sumangla Yojana Apply, Registration ,Online Form .
sukanya samriddhi yojana यह बड़ा बदलाव मिलेंगे अब इतनी 67,76,520 Rs
लाडली लक्ष्मी योजना के बारे में/About Ladli Lakshmi Yojana
बालिका के जन्म के प्रति जनता में सकारात्मक सोच ,लिंगानुपात में सुधार बालिकाओं को शैक्षणिक स्तर तथा स्वास्थ्य की स्थिति में सुधार तथा उनके अच्छे भविष्य की आधारशिला रखने के लिए सरकार ने दिनांक 1/04/2007 से “लाडली लक्ष्मी योजना/Ladli Lakshmi Yojana” को प्रदेश में लागू किया ।

इस लाडली लक्ष्मी योजना के अंतर्गत मध्य प्रदेश के उन सभी परिवारों को लाभ दिया जाएगा जो गरीबी रेखा से नीचे आते हैं साथ ही इन परिवारों को एक समय के लिए ₹100000 प्रदान की जाएगी ।

इस के अलावा भी सरकार लाडली लक्ष्मी योजना के तहत लड़की की शिक्षा के लिए आवश्यक राशि प्रदान करेगी, जो परिवार लाड़ली लक्ष्मी योजना के तहत रजिस्टर्ड होते हैं सरकार उन्हें रकम किस्तों के रूप में देती है ।
लाड़ली लक्ष्मी योजना राशि का प्रदाय /installments under ladli Lakshmi Yojana
लाडली लक्ष्मी योजना के तहत सरकार बालिकाओं को किस्त के रूप में पूरी लाभ देती है चलिए विस्तार में जानते हैं कब और कितना किस्त का रकम मिलेगा ।

➡ लाड़ली लक्ष्मी योजना के अंतर्गत बालिका के नाम से पंजीकरण के समय से लगातार पांच वर्षों तक रुपए 6-6 हजार मध्य प्रदेश लाडली लक्ष्मी योजना निधि में जमा किए जाएंगे ।
➡ इस हिसाब से पहले 5 वर्षों में लाडली लक्ष्मी योजना के तहत बालिका को ₹30000 की रकम मिलेगी ।
➡ बालिका जब कक्षा 6 में प्रवेश लेती है तो इसे ₹2000 की रकम दी जाती है ।
➡ इसी प्रकार से लाड़ली लक्ष्मी योजना के अंतर्गत जब बालिका का प्रवेश कक्षा 9 में होता है तो उसे ₹4000 फिर से दिए जाते हैं ।
➡ कक्षा 11वीं में प्रवेश लेने पर बालिका को पुनः ₹6000 की रकम दी जाती है ।
➡ इसी प्रकार से जब बालिका 12वीं कक्षा में प्रवेश लेती है तो उन्हें एक बार फिर से ₹6000 की रकम दी जाती है ।
➡ लाड़ली लक्ष्मी योजना के तहत अंतिम भुगतान सरकार बालिका की आयु 21 वर्ष होने पर ₹100000 की करती है लेकिन इसके लिए कुछ शर्त है ।
पहला शर्त :- बालिका 12वीं कक्षा में सम्मिलित हो ।
दूसरा शर्त :- बालिका का विवाह 18 वर्ष की आयु पूर्ण होने से पहले नहीं होना चाहिए ।
➡ अगर आप ऊपर बताए गए शर्त का पालन नहीं करते हैं तब आपकी बालिका को ₹100000 की रकम नहीं मिल पाएगी ।
नोट :- पैसे किस्तों में देने के पीछे सरकार का यही कारण है कि बालिकाओं को उचित शिक्षा ,उचित स्वास्थ्य और सही उम्र पर विवाह कराई जा सके ।
लाड़ली लक्ष्मी योजना, म.प्र. – Ladli Laxmi Yojna M.P.Highlights
🔥 योजना का नाम लाड़ली लक्ष्मी योजना
🔥 लॉन्च किया गया राज्य सरकार के द्वारा
🔥 राज्य मध्य प्रदेश
🔥 योजना का उद्देश्य बालिकाओं को आत्मनिर्भर और सशक्त बनाना साथी बालिकाओं के शिक्षा स्तर को ऊपर ले कर जाना ।
🔥 लाभार्थी राज्य की सभी लड़कियां
🔥 ऑफिशियल वेबसाइट http://ladlilaxmi.mp.gov.in/index.html
लाड़ली लक्ष्मी योजना के मुख्य उद्देश्य /Key Future Of Ladli Laxmi Scheme
लाड़ली लक्ष्मी योजना को लागू करने के पीछे सरकार के कई उद्देश्य हैं ।

⏩ बालिका के गर्भपात की समस्या को कम करना चाहती है।
⏩ सरकार बालिका को सशक्त ,शिक्षित, स्वास्थ्य और उज्जवल भविष्य की मनोकामना रखती है और इसके लिए रकम किस्तों में देने की व्यवस्था की गई है ।
⏩ बालिकाओं के बाल विवाह की समस्या को दूर करना चाहती है इसी वजह से सरकार ने 18 वर्ष की उम्र में शादी करने वाली बालिका को ही ₹100000 देने का निर्णय लिया है ।
⏩ सरकार बालिका को उच्चस्तरीय शिक्षा देती है,इसके तहत कम से कम 12वीं तक तो मदद करती ही है यानी लाडली लक्ष्मी योजना/Ladli Lakshmi Yojana के तहत अगर बालिका आवेदन करती है तो कम से कम उसकी शिक्षा 12वीं कक्षा तक तो हो ही जाएगी ।
लाड़ली लक्ष्मी योजना पात्रता/Eligibility And Criteria For Ladli Lakshmi Yojana
➡ लाडली लक्ष्मी योजना के तहत ऐसे ही बालिका आवेदन कर सकते हैं जिनके माता-पिता मध्यप्रदेश के मूल निवासी हैं ।
➡ करदाता नहीं होने चाहिए ।
➡ द्वितीय बालिका के प्रकरण में आवेदन करने से पहले माता-पिता ने परिवार नियोजन अपना लिया हो । मतलब वह परिवार नियोजन का हिस्सा हो कि हम बस एक बालिका और एक बालक ही हैं ।
➡ पहले प्रसव में प्रथम बालिका का जन्म 1/04/2008 के उपरांत हो तथा दूसरे प्रसव के दौरान परिवार नियोजन अपनाना अ
लगाने होंगे जिनका फॉर्मेट हम आपको नीचे बता रहे हैं ।
दस्तावेज़ अपलोड करने हेतु निम्न बिन्दुओं पर ध्यान दें –

1. आवेदन भरने के पूर्व ही सभी आवश्यक फोटो एवं दस्तावेजों को उनके निर्देशित फॉर्मेट एवं साइज़ में बालिका के फॉर्म क्रमांक के साथ सेव कर तैयार रखें |
2. अपलोड करनें के पूर्व स्कैन एवं क्रॉप किये गए दस्तावेजों को ध्यानपूर्वक जाँच लें कि वे स्पष्ट एवं पठनीय हैं या नहीं, अन्यथा उनको पुनः स्कैन कर क्रोप करें |
3. सभी दस्तावेज jpg, jpeg, png, gif, JPG, JPEG, PNG, GIF फॉर्मेट में से किसी एक फॉर्मेट में हो सकते हैं, इनके अतिरिक्त अन्य कोई फॉर्मेट मान्य नहीं है |
4. बालिका की माता साथ ली गयी फोटो की साइज़ 40 KB से 100 KB के मध्य हो सकती है, इससे कम या ज्यादा साइज़ की फोटो मान्य नहीं है |
5. अन्य सभी आवश्यक दस्तावेजों की साइज़ 40 KB से 200 KB के मध्य हो सकती है, इससे कम या ज्यादा साइज़ के दस्तावेज मान्य नहीं है |
➡ सभी दस्तावेज और आवेदन फॉर्म पूरी तरह से भर देने के बाद आपको दिए गए कैप्चा कोड को दर्ज करना होगा और जानकारी सुरक्षित करनी होगी ।
➡ जानकारी सुरक्षित करते ही आप लाडली लक्ष्मी योजना/Ladli Lakshmi Yojana हेतु ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया को पूर्ण कर लेते हैं ,इस प्रक्रिया को अपनाकर आप लाडली लक्ष्मी योजना हेतु ऑनलाइन आवेदन खुद से घर बैठे कर सकते हैं ।http://ladlilaxmi.mp.gov.in/index.html

Post a Comment

Previous Post Next Post

Latest sarkari Yojna