https://www.profitablegatetocontent.com/jxv3ni80?key=b0980f18859122508c58f8c754cf0f9d Bihar Labour Registration 2021|| श्रमिक कार्ड रजिस्ट्रेशन बिहार||2021🔥

Bihar Labour Registration 2021|| श्रमिक कार्ड रजिस्ट्रेशन बिहार||2021🔥

यदि आप भी लेबर कार्ड बनवाना चाहते है तो आपको ऑफिसियल वेबसाइट 🔥
Bocw.bihar.gov.in या Labour.bih.nic.in लेबर कार्ड बनवाने के लिए ऑनलाइन या ऑफलाइन आवेदन करना होगा.इस आर्टिकल में आप स्टेप बाई स्टेप जानेंगे की घर बैठे अपने मोबाइल या लैपटॉप की सहायता से Bihar Labour Registration कैसे करे और नया बिहार लेबर कार्ड कैसे बनवाएँ?
Bihar Labour Card Registration Online & Offline 2021
आर्टिकल बिहार श्रमिक कार्ड पंजीकरण
विभाग श्रम संसाधन विभाग बिहार सरकार
लाभार्थी मजदुर / श्रमिक / लेबर
वेबसाइट Bocw.bihar.gov.in & Labour.bih.nic.in
बिहार में श्रमिक पंजीकरण के लाभ🔥
यदि आप श्रम संसाधन विभाग के तहत अपना लेबर रजिस्ट्रेशन कराते है तो भविष्य में जो भी सरकारी योजनायें चाहे वो भारत सरकार की हो या बिहार सरकार की उसका लाभ आप ले पायेंगे.

साथ ही साथ जितने भी प्रवासी मजदुर जो बिहार के निवासी है और कोरोना संक्रमण के कारण वापस बिहार आये है उन्हें भी श्रमिक पंजीकरण करने पर ही सरकारी योजनाओं का लाभ मिलेगा. इसीलिए उन्हें भी बिहार लेबर कार्ड पंजीकरण जरुर करना चाहिए.
इस पंजीकरण के माध्यम से आप सरकार को बता रहे है की आपको यह काम आता है, और भविष्य में यदि सरकार के पास उस केटेगरी में कोई काम होगा तो आपको वो काम दिया जायेग, और जो भी योजना सरकार के द्वारा आएगी उसका भी लाभ दिया जायेग.

बिहार में बिना श्रमिक पंजीकरण के आप मजदुरा वर्ग को मिलने वाले सभी योजना और उनके तहत मिलने वाले लाभ का फायदा आप नहीं ले पायेंगे. इसके लिए आपको Labour Registration करना ही होगा.🔥Bihar Labour Registration Online कैसे करे?
यहाँ पर मैंने दो तरीके से बिहार लेबर रजिस्ट्रेशन करने के बारे में बताया है. पहले वाले में आपको तत्काल जानकारी मिल जायेगी और फिर दुसरे वाले में आपको फुल प्रोसेस स्टेप बाई स्टेप बताया है.

बिहार लेबर रजिस्ट्रेशन | Quick Process
Step 1. ऑफिसियल वेबसाइट पर जाइए – www.blrd.skillmissionbihar.org
Step 2. श्रमिक पंजीकरण पर क्लिक कीजिये.
Step 3. लेबर रिजिस्ट्रेशन फॉर्म को भरिये और रजिस्टर कीजिये.

Step 4. श्रमिक लॉग इन पर क्लिक करके Login कीजिये.

Step 5. अपनी व्यक्तिगत जानकारी दर्ज करके Next बटन पर क्लिक कीजिये.
Step 6. आगे आप Contact Details (संपर्क विवरण) भर के Next पर क्लिक कीजिये.

Step 7. अब आपको योग्यता विवरण डाल कर Next करना है.
Step 8. अंत में आपको अतिरिक्त जानकारी भरने के बाद Save बटन पर क्लिक करना है.
इसके बाद आपका श्रमिक पंजीकरण सफलता पूर्वक पूर्ण हो जाएगा.
यदि अब भी आपको यह फॉर्म भरने में दिक्कत आ रहा है या आप अपना लेबर रजिस्ट्रेशन नहीं कर पा रहे है तो निचे बिहार लेबर रजिस्ट्रेशन स्टेप बाई स्टेप फुल प्रोसेस को पढ़िए आप पूरी तरह से समझ जायेगे.
बिहार लेबर रजिस्ट्रेशन | Step by Step Full Process
Step 1. सबसे पहले आपको बिहार सरकार श्रम संसाधन विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है. निचे बटन पर क्लिक करके.

Direct Link: Labour Bihar Website
Step 2. क्लिक करते ही आपके सामने इस प्रकार का पेज खुल जाएगा. यहाँ पर भी आपको श्रमिक पंजीकरण पर क्लिक करना है.

Step 3. आगे आपके सामने बिहार लेबर पंजीकरण के फॉर्म खुल कर आ जाएगा. जहाँ पर आपके निम्नलिखित जानकरी पूछी जायेगी.

नाम (आधार पर दिया गया नाम )
पति / पिता का नाम
आधार नंबर
जन्मतिथि
लिंग
वैवाहिक स्थिति
मोबाइल नंबर
आपको सभी जानकारी सही-सही भरना है और ओटिपी भेजे पर क्लिक करना है.

Step 4. अब आपके मोबाइल पर एक 6 अंको का OTP आएगा. जिसे खाली बॉक्स में डालकर सत्यापित करे बटन पर क्लिक करना है.

Step 5. जब आपका OTP सत्यापित हो जायेग तो आपको मैंने अपना आधार संख्या समर्पित किया है के पास बने बॉक्स में टिक करके रजिस्टर करे बटन पर क्लिक करना है.

अब आप श्रम संसाधन विभाग की वेबसाइट पर रजिस्टर हो गए है आगे आपको श्रमिक लॉगिन करके कुछ और जानकारी भरनी है तभी आपका रजिस्ट्रेशन कम्प्लीट होगा.

Step 6. रजिस्टर होने के बाद आपके सामने कुछ इस प्रकार का पेज खुलेगा जिसपर लिखा होगा साइन इन करें. इसके लिए आपको अपना आधार नंबर और मोबाइल नंबर डालकर लॉगिन करें बटन पर क्लिक करना होगा.

Step 7. आगे आपके मोबाइल पर एक ओटिपी आ जायेगा जिसे डालकर आपको ओटिपी जांच कर पर क्लिक करना है.

Step 8. अब आपसे आपको व्यक्तिगत जानकारी पूछी जायेगी. जैसे नाम, पिता और माता का नाम, जन्मतिथि, वर्ग/जाती और वैवाहिक स्थिति.

सभी जानकारी सही-सही भरने के बाद आपको Next पर क्लिक करना है.

Step 9. आगे आपसे संपर्क विवरण भरने को कहा जायेग जिसमे आपको अपना मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी और स्थाई पता भरना है उसके बाद Next पर क्लिक करना है.

Step 10. अब आपसे योग्यता विवरण पूछा जायेग. जिसमे आपको निम्नलिखित जानकारी भरनी है.

आपने पढाई कहाँ तक की है?
आप कहाँ काम करते है?
आप कहाँ और किसके माध्यम से काम करते है?
क्या आपका ESI या EPF खाता है?
यही पर आप निचे स्क्रॉल करेंगे तो आपसे और भी जानकारी पूछी जाएगी. जैसे

आप किस प्रकार का काम करते है?
आपकी मासिक आय कितनी है?
आपको कितने साल का अनुभव है?
सभी जानकारी सही -सही भरने के बाद आपको Next बटन पर क्लिक करना है.

Step 11. आगे आपसे कुछ अतिरिक्त जानकारी पूछी जायेगी. जिसे अच्छे तरीके से अपने अनुसार भरने के बाद आपको अंत में Save पर क्लिक करना है.

इसके बाद आपके सामने एक पॉपअप खुल कर आएगा जिसमे आपसे पूछेगा की क्या आप पंजीकरण सबमिट करना चाहते है.

यहाँ पर आपको OK बटन पर क्लिक करना है.

अंत में आपके सामने एक पॉपअप आएगा जिसमे लिखा होगा की सफलता पूर्वक जानकारी जोड़ी गई और आपका श्रमिक पंजीकरण पूरा हो जायेगा.

Bihar Labour Registration Complite
तो इस प्रकार से आप घर बैठे बड़ी ही आसानी से बिहार लेबर रजिस्ट्रेशन कर सकते है, और भविष्य में सरकार की सभी श्रमिक कामगारों से सम्बंधित योजनाओं का लाभ ले सकते है.
विनम्र नोटः इस तरह के आर्टिकल आप अब अपने Apps के माध्यम से भी हर रोज न्यू अपडेट के साथ पढ़ने के लिए आज ही downlod करे Indian sarkari Yojna 2021-22 Apk free 🔥 follow This link 👉https://play.google.com/store/apps/details?id=com.wIndianSarkiYojna_13537055

Post a Comment

Previous Post Next Post

Latest sarkari Yojna