https://www.profitablegatetocontent.com/jxv3ni80?key=b0980f18859122508c58f8c754cf0f9d आधार में मोबाइल नंबर अपडेट करना हुआ बहुत आसान जल्द से जल्द कर लो ऐसे अपडेट || Adharcrad Me mobil No kaishe update kaishe Kare ||Hindi Me |

आधार में मोबाइल नंबर अपडेट करना हुआ बहुत आसान जल्द से जल्द कर लो ऐसे अपडेट || Adharcrad Me mobil No kaishe update kaishe Kare ||Hindi Me |

भारत में आधार आजकल बहुत सी सुविधाओं के लिए जरूरी हो चुका है. देश में कई सरकारी स्कीम की सुविधा प्राप्त करने और इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करने के लिए आपके पास आधार होना जरूरी है, जो आपके मोबाइल नंबर से लिंक होना चाहिए.

अगर आपने किसी वजह से अपना मोबाइल नंबर बदल लिया है और आप आधार से अपना मोबाइल नंबर लिंक करना चाहते हैं तो अब यह बहुत आसान हो गया है.
यूआईडीएआई ने कहा, "अगर आप भी अपने आधार से लिंक्ड मोबाइल नंबर अपडेट करना चाहते हैं तो आपको अब किसी भी दस्तावेज की जरूरत नहीं है. आप सिर्फ अपना आधार कार्ड लेकर किसी भी नजदीकी आधार सेवा केंद्र में जायें और मोबाइल नंबर अपडेट करने का रिक्वेस्ट दे सकते हैं."
यूआईडीएआई ने कहा है कि मोबाइल नंबर अपडेट करने के लिए आपको 50 रुपये की फीस देनी होगी.

अगर आप भी अपने आधार नंबर से संबंधित कोई सेवा लेना चाहते हैं तो आप आधार सेवा केंद्र से ऑनलाइन अपॉइंटमेंट ले सकते हैं. इसके लिए आपको इस लिंक पर क्लिक करना होगा:
मोबाइल नंबर लिंक करना क्यों है जरूरी?
जब भी आप अपने आधार नंबर की मदद से कोई काम करना चाहेंगे तो उसके वेरिफिकेशन के लिए एक OTP आएगा. यह आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर या ईमेल आईडी पर आता है.

इसे भी पढ़ें: आधार कार्ड : यूआईडीएआई की साइट से कैसे डाउनलोड करें?

क्या होंगे फायदे?
अगर आपका मोबाइल नंबर बदल गया है तो आधार को वेलिडेट करने के लिए आने वाला ओटीपी आपके पुराने नंबर पर ही आएगा. ऐसे में अगर आप ओटीपी वेरिफिकेशन के साथ कोई प्रक्रिया पूरी करना चाहते हैं तो ऐसा नहीं कर पाएंगे. इस स्थिति में जरूरी है कि आप आधार से लिंक्ड अपना मोबाइल नंबर बदल लें. आप अपने मौजूदा मोबाइल नंबर को आधार से बिना किसी दस्तावेज के ही लिंक करा सकते हैं.
कैसे कराएं नया नंबर लिंक?
अगर आधार से लिंक आपका मोबाइल नंबर बंद हो गया, गुम हो गया या बदल गया है और आप दूसरा नंबर लिंक कराना चाहते हैं तो आपको इसके लिए आधार पंजीकरण केंद्र पर जाकर आवेदन करना होगा.
इसके लिए पहले आप को appointment लेने होंगे इसके लिए आप इस लिंक पे from Fill करे
फिर आप को तारीख मिलेगी आधार सेंटर पे आने के लिए
Note :अगर आप ये Artical अच्छा लगा हो तो plz comment box me अपनी राय दे किसी भी प्रकार की दिक्कत हो तो सलाह ले सकते हैं 🏡

Post a Comment

Previous Post Next Post

Latest sarkari Yojna