https://www.profitablegatetocontent.com/jxv3ni80?key=b0980f18859122508c58f8c754cf0f9d बिहार राज्य फसल सहायता योजना 2021-22 || How ragistration Online fasal sahayat Yojna 2021-22||

बिहार राज्य फसल सहायता योजना 2021-22 || How ragistration Online fasal sahayat Yojna 2021-22||

फसल सहायता योजना को ही फसल बिमा योजना के नाम से भी जाना जाता है. यदि आप भी बिहार राज्य फसल सहायता योजना के लिए ऑनलाइन पंजीकरण और आवेदन करना चाहते है तो इस आर्टिकल को पूरा पढ़ सकते है.इस आर्टिकल में आप जानेंगे की घर बैठे अपने मोबाइल या लैपटॉप से बिहार राज्य फसल सहायता योजना 2021 के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करे? लेकिन इससे पहले इस योजना के बारे में कुछ जान लेते है.बिहार राज्य फसल सहायता योजना एवं अधिप्राप्ति क्या है?
इस योजना के तहत यदि किसान अपने फसल का बिमा कराता है और किसी प्राकृतिक आपदा जैसे बाढ़, सुखार, ओलाव्रिस्टी इत्यादि के कारण किसान का फसल छति/बर्बाद होता है.
Note ¦¦ download our sarkari Yojna 2021-22 Apk free ¦¦ http://www.appsgeyser.com/13537055
तो उसे बिहार सरकार के द्वारा आर्थिक मदद दी जाती है. जिसका मकसद आगे भी किसान को भविष्य में खेती करने के लिए प्रोत्साहित करना है.

बिहार राज्य फसल सहायता योजना के नियम के तहत यदि किसान के फसल की उपज वास्तविक उपज से 10-20% तक कम होती है तो किसान को 7500 रुपये प्रति हेक्टेयर के दर से दिया जाता है.

एवं यदि किसान के फसल की उपज वास्तविक उपज से 20-50% तक कम होती है तो किसान को 10 हजार रुपये प्रति हेक्टेयर के दर से दिया जाता है.
फसल सहायता योजना का लाभ किसे मिलेगा?
इस योजना का लाभ बिहार राज्य के वैसे सभी किसान ले सकते है जिन्होंने अपना पंजीकरण कृषि विभाग, बिहार सरकार की वेबसाइट पर पहले से किया है.
वैसे किसान जिनकी फसल किसी प्राकृतिक आपदा जैसे बाढ़, सुखार, ओलाव्रिस्टी इत्यादि के कारण बर्बाद हो गई है.
आर्थिक मदद के रूप में किसानो का पैसा सीधे उनके बैंक अकाउंट में DBT के माध्यम से भेज दिया जाता है. जिससे बिचौलियों के हाथ कुछ नहीं लगता, और किसान को पूरा पूरा लाभ मिलता है.
बिहार फसल सहायता योजना के लिए डॉक्यूमेंट
फसल सहायता योजना फॉर्म ऑनलाइन भरने के लिए आपको निम्नलिखित डॉक्यूमेंट की आवश्यकता होगी.
किसान पंजीकरण संख्या
मोबाइल नंबर
आधार कार्ड
बैंक पासबुक
फोटो हाफ़ (पासपोर्ट साइज़)
भू-स्वामित्व प्रमाण पत्र (LPC)
स्व-घोषणा प्रमाण पत्र
नोट: फसल बिमा योजन का लाभ लेने के लिए आपको सबसे पहले अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा उसके बाद इस योजन के लिए आवेदन करना होगा. आगे आप जानेंगे की फसल बिमा योजना का लाभ लेने के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन और आवेदन कैसे करे?

बिहार राज्य फसल बीमा योजना 2021 रजिस्ट्रेशन
स्टेप #1: सबसे पहले आपको निचे लिंक पर क्लिक करके बिहार राज्य फसल सहायता योजना एवं अधिप्राप्ति – सहकारिता विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है.
स्टेप #2: सहकारिता विभाग बिहार सरकार की वेबसाइट पर दाएँ तरफ आपको Link -1 (केवल फसल सहायता योजना हेतु) देखने को मिलेगी. आपको इसी पर क्लिक करना है जैसा निचे फोटो में है.स्टेप #3: क्लिक करते ही Login पेज खुल जायेगा. अब आपको पासवर्ड पाने के लिए यहाँ क्लिक करें पर क्लिक करना है. जैसा निचे फोटो में है.स्टेप #4: आगे आपके सामने बिहार राज्य फसल सहायता योजना एवं अधिप्रप्ति हेतु अपना पासवर्ड बनायें पेज खुलेगा. यहाँ पर आपको अपना किसान रजिस्ट्रेशन नंबर डालकर सर्च बटन पर क्लिक करना है.स्टेप #5: क्लिक करते ही आपके सामने किसान सम्बंधित जानकारी दर्ज करने के लिए एक फॉर्म खुल कर आ जायेगा.यहाँ पर आपको सभी जानकारी सही से भरनी है, अपना पासवर्ड बनाना है और कैप्चा भर के सुरक्षित करें बटन पर क्लिक करना है.

स्टेप #6: सुरक्षित करते ही आपका बिहार फसल बीमा योजना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रोसेस पूरा हो जायेग और आपके सामने कुछ इस प्रकार का पेज खुलेगा.यहाँ पर आपको प्रिंट करें बटन पर क्लिक करके अपने रजिस्ट्रेशन को प्रिंट कर लेना है या इसका स्क्रीनशॉट ले लेना है.

इतना करने के बाद आपका रजिस्ट्रेशन कम्प्लीट हो जायेगा आगे आपको फसल बिमा योजन के लिए आवेदन करना है. जिसके लिए आपके पास निम्नलिखित डॉक्यूमेंट रखे और आवेदन करे.

फसल सहायता योजना आवेदन हेतु निर्देश
जैसा की यह योजना पीएम फसल बीमा योजना के तर्ज पर ही बिहार सरकार के द्वारा सुरु की गई है इसलिए इसका आवेदन भरते समय आपको काफी सावधानी बरतनी है.

साथी ही साथ आवेदन करने से पहले निम्नलिखित निर्देश का पालन करना है एवं पहले से ही यह चीज अपने पास रखना है.

फोटो (50 kB से कम)
आधार कार्ड (400 KB से कम पीडीएफ (PDF) में स्कैन)
बैंक पासबुक (400 KB से कम पीडीएफ (PDF) में स्कैन)
आवासीय प्रमाण पत्र (400 KB से कम पीडीएफ (PDF) में स्कैन)
स्वघोसणा प्रमाण पत्र (400 KB से कम पीडीएफ (PDF) में स्कैन)
नोट: रैयत कृषक एवं गैर रैयत कृषक दोनों के लिए स्व-घोषणा प्रमाण पत्र डाउनलोड लिंक निचे आर्टिकल में दिया गया है.

बिहार राज्य रबी फसल बीमा योजना 2021 ऑनलाइन अप्लाई
अब आपने फसल बिमा योजना के लिए रजिस्ट्रेशन कर लिया है. आगे आपको इस योजन के लिए आवेदन करने के लिए निचे दिए गये सभी स्टेप को फॉलो करना है.

स्टेप #1: सबसे पहले आपको सहकारिता विभाग बिहार सरकार की वेबसाइट पर जाना है. और यहाँ पर आपको अपना मोबाइल नंबर और पासवर्ड के साथ लॉग इन करना है.स्टेप #2: लॉग इन करने के बाद आपको अपना आधार सम्बंधित विवरण डालना है, आधार नंबर और आधार पर लिखा नाम.स्टेप #3: अब आगे आपके सामने इस योजना के लिए आवेदन करने हेतु पूरा डैशबोर्ड खुल कर आ जायेगा. यहाँ पर आपको बारी-बारी से सभी एप्लीकेशन चेकलिस्ट को सही -सही भरना है.चेकलिस्ट में आपको एक तरफ किसान की व्यक्तिगत जानकारी, तस्वीर, पहचान पत्र, बैंक पासबुक का डिटेल्फस भरना है.

और दूसरी तरफ फसल सहायता योजना सम्बंधित विवरण , फसल सहायता योजना के लिए दस्तावेज (रशीद और स्व-घोषणा प्रमाण पत्र) इत्यादि सभी जानकारी भर कर आवेदन को अंतिम रूप देना है.

अंत में आपके पंजीकृत मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा मैसेज के जरिये जिसमे चार अंक होंगे. उस OTP को डाल कर आपको वेरीफाई करना होगा और आवेदन को फाइनल सबमिट करना होगा.

अंत में आवेदन पूरा होने पर आपको एक पावती (रिसीविंग) मिल जाएगा. जिसका स्क्रीनशॉट या प्रिंट आउट निकालकर आपको अपने पास सुरक्षित रख लेना है

3-4 महिना बाद किसान सलाहकार आपके पास आपका फसल देखने आएगा और सत्यापित कर देगा उसके 1-2 महीने बाद आपके अकाउंट में बिहार फसल सयाहता योजना का पैसा आ जायेगा.
प्रिय किसान साथियो अगर ये आर्टिकल अच्छा लगा हो तो plz अपनी राय कमेन्ट बॉक्स मे जरूर साझा करे धन्यवाद जय हिंद 🏡

1 Comments

Post a Comment

Previous Post Next Post

Latest sarkari Yojna